भोपाल। कोलार रोड पर बीमा कुंज स्थित पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे गैस सिरेंडरों से भरे एक ट्रक में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे ट्रक के आगे के हिस्से की ड्राइवर व उसके बगल वाली सीट जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण वायरिंग में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही ड्राइवर राजा हाशमी ने समझदारी दिखाई और ट्रक का आगे का हिस्सा नीचे झुकाकर पानी डालना शुरू कर दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद ट्रक को लोगों की मदद से धक्का लगाकर पेट्रोल पंप से दूर किया गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी अग्निश्मन यंत्रों से आग बुझानी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही फायर अमला घटना स्थल पर पहुंचा। इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। हादसे के वक्त कुछ देर के लिए यहां ट्रैफिक जाम भी लगा रहा।
ट्रक क्रमांक (एमपी 09 जीई-8526) से मंगलवार सुबह करीब 10ः30 बजे भौंरी बकानियां स्थित इंडेन कंपनी के प्लांट से एलपीजी से भरे गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। इसमें 24 बड़े व्यावसायिक और 282 छोटे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर थे। सभी सिलेंडर शाहपुरा स्थित राय गैस एजेंसी के बैरागढ़ चीचली में बने गोदाम तक पहुंचाने थे। जैसे ही ट्रक बीमा कुंज स्थित पेट्रोल पंप के सामने से गुजरा, वैसे ही ट्रक के आगे वाले हिस्से में तेज धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। ड्राइवर ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और नीचे उतरकर ट्रक का आगे का हिस्सा अलग कर दिया। इसके बाद शोर मचाकर पेट्रोल पंप से लगे मानसरोवर स्कूल से पानी भरकर आग पर डालने लगा। पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी अग्निश्मन यंत्रों से आग बुझाने लगे। इस बीच भीड़ ने धक्का लगाकर ट्रक को पेट्रोप पंप से अलग किया। थोड़ी देर बाद ननि सब स्टेशन से चार सदस्यीय फायर बिग्रेड अमला घटना स्थल पर पहुंचा, तब जाकर 10 मिनट में आग पर काबू पाया गया।
एक बार सोचा ट्रक छोड़कर भाग जाऊं
मैं भौंरी बकानियां से ट्रक में 306 सिलेंडर भर कर चला था। बैरागढ़ स्थित राय गैस एजेंसी के गोदाम तक सिलेंडरों को पहुंचाना था। पहले सर्वधर्म पुलिया पार करते समय जरा सी कुछ जलने की बदबू आई। मैंने सोचा शायद कहीं सड़क किनारे कचरा जलने की बदबू होगी और मैं ट्रक को 20 से 30 की स्पीड से चलाता रहा। जैसे ही ट्रक बीमाकुंज पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो बगल वाली सीट की ओर से तेज आग की लपटों के साथ धुआं निकलने लगा। केबिन में आग लगती देख मैं घबरा गया, एक बार सोचा ट्रक छोड़कर भाग जाऊं। लेकिन फिर ख्याल आया कि ट्रक में सिलेंडर रखे हैं, कहीं आग लग गई तो जाने क्या होगा? इतना सोचकर मैंने तुरंत पेट्रोल पंप के सामने ट्रक रोका और नीचे उतरकर ट्रक के आगे का हिस्सा झुका दिया। घबराने के कारण शोर मचाते हुए स्कूल में बाल्टी से पानी भरने गया और आग पर डालने लगा। इस बीच पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी आग बुझाने लगे। लोगों की भीड़ जमा हो गई। एकत्रित भीड़ की मदद से ट्रक को पेट्रोल के सामने से धक्का देकर मानसरोवर स्कूल की ओर किया। फायर बिग्रेड के आने के बाद आग बुझी, तब जाकर सांस में सांस आई।
- जैसा ट्रक ड्राइवर राजा हाशमी ने बताया