मंडला। बुधवार की दोपहर रिपटा घाट में राज्य अध्यापक संघ की आपात बैठक जिला शाखा अध्यक्ष की अगुवाई में हुई। बैठक में लिये निणर्य के अनुसार राज्य अध्यापक संघ ने सभी विकास खण्डों में तुरंत से हड़ताल शुरू करने का आव्हान किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आजाद अध्यापक संघ द्वारा जारी आंदोलन को राज्य अध्यापक संघ अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करता है।
राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने निर्णय लिया कि जिला इकाई के सदस्य प्रतिदिन 11 बजे रिपटा घाट में एकत्रित होंगें और विद्यालयों में जा जा कर अध्यापकों को हडताल में शामिल करायेंगें इसके बाद पुनः 4 बजे रिपटा घाट में सभा होगी। सभा को सम्बोधित करते हुये डी.के.सिंगौर ने कहा कि जब जब अध्यापकों को कुछ देने की बात आती है तो सरकार खराब वित्तीय हालात का रोना रोने लगती है लेकिन यह बात समझ नहीं आती की सरकार ख़राब वित्तीय हालात के बावजूद सरकारी कर्मचारियों को ५वा ६वा और ;जल्दी ही ७वाद्ध वेतनमान कैसे दे देती है मतलब साफ़ है सरकार अध्यापकों को मुर्ख बनाती है यदि बात वित्तीय प्रबंधन की है तो अब जो नये विधायक चुन कर आ रहे है तो उनके वेतन में भी कटोती होनी चाहिए यदि यह कहा जा रहा है की अध्यापक पंचायत के कर्मचारी है तो पंचायत के कर्मचारी सरकार ने बनाया वेतन निर्धारण पंचायत ने नही सरकार ने किया। यदि कोई पंचायत अपने अध्यापको का वेतन बढ़ाना चाहे तो नही बढ़ा सकती फिर अध्यापक पंचायत के कैसे ण्ण् यदि पंचायत के ही सही तो क्या देश और प्रदेश में पंचायत राज प्रणाली लोगो के शोषण करने के लिए लागु की गई है बैठक के तुरंत बाद अध्यापक ने हाईस्कूल ग्वारा सहित कई स्कूलों में घूम घूमकर ताला बंदी की इस द्वौरान संघ के रवीन्द्र चैरसिया, प्रकाश सिंगौर, श्रीमती आभा दुबे, संजीव दुबे,दिनेश यादव,, भजन गवले,सुनील नामदेव,कमलेश दूबे,सुधीर पटेल,सरजीत सिंह ठाकुर,मुकेश बैरागी,ब्रजेश डोगंसरे,विजय पाण्डे,प्रकाश सिंगौर जन शिाक्षक, गणेश कछवाहा, बिशन वरकडे,विक्रम मरावी,सुदर्शन कातिैकेय,दीपक कार्तिैकेय,अवधेश पाण्डे, नारायण सिंगौर,हितकारी पटेल, आदि सम्मिलित थें