मुंबई। ठाणे में शिवसेना नेता पर 45 अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर तलवारों से लैस थे एवं सीधा हमला करके वापस भाग गए।
ठाणे के शिवसेना उपशाखा प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे बीती रात किसी काम से वागले इस्टेट पुलिस थाना क्षेत्र के हजूरी इलाके में गए थे। उसी दौरान चार पांच अज्ञात व्यक्तियों ने तलवारों और डंडों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चौबे बुरी तरह से घायल हो गए। नेता की चीख पुकार के बाद हमलावर मौके से भाग गए।