आदिवासियों ने किया भोपाल-नागपुर हाईवे जाम

बैतूल। पुलिस से नाराज आदिवासियों ने यहां भोपाल नागपुर हाईवे जाम कर दिया। यह जाम 8 घंटे तक लगा रहा। पुलिस एक वनकर्मी की हत्या के मामले में जांच कर रही है। पूछताछ के नाम पर आदिवासियों को इस कदर पीटा गया कि वो अधमरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए।

मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस के इस रवैये से नाराज स्थानीय आदिवासियों ने विधायक सज्जन सिंह उइके के नेतृत्व में भोपाल-नागपुर हाईवे को जाम कर दिया। आदिवासियों का आरोप है कि शाहपुर में बीते दिनों एक वनकर्मी का शव मिला था जिसकी हत्या का संदेह जताया गया था।

इस मामले को लेकर पुलिस ने भक्तनढ़ाना और पाठई गांव के कुछ आदिवासियों को संदेह के आधार पर पूछताछ करने के लिये थाने पर बुलाया था। आरोप है कि पूछताछ के नाम पर इनके साथ हैवानियत की गई और इन पर जुर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया गया। साथ ही आरोप है कि पुलिस ने इन्हें निर्वस्त्र कर पीटा और किसी भी तरह हत्या का जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया।

इस मामले में पुलिस पर यह भी आरोप लगे है कि उसने हिरासत में लिए गए आदिवासियों को पैसे देने पर ही छोड़ा। इसके लिए इन लोगों को अपने जेवर तक बेचने पड़े। बवाल बढ़ने पर एसपी ने शाहपुर थाना प्रभारी को हटा दिया है। वहीं पूरे मामले में जांच के आदेश भी दे दिए है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });