सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट तथा सिवनी जिले की सीमा पर स्थित उगली ग्राम के समीप हिर्री नदी पर खुसीपार खुरसोडा की रेत खदान में अवैध उत्खनन किया जा रहा है निरन्तर चलने वाली अवैध खुदाई भारी भरकम मशीने लगा कर की जा रही है तथा 200 डम्परों से रेत का परिवहन किया जा रहा है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये दिशा निर्देशों तथा एनजीटी राष्टीय हरित प्राधिकरण द्वारा प्रदेश भर में रेत के उत्खनन पर रोक लगाये जाने के बावजूद रसूकदारों द्वारा धडल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
प्रशासनिक अमला आंख में पट़टी बांध कर बैठा है
सुप्रीम कोर्ट ने नदी तथा रेत को राष्टीय संपदा मनाते हुये अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध राष्टीय संम्पत्ति का मामला कायम कर धारा 379 के तहत कार्यवाही करने की बात कही गई है।
इसके बावजूद साधारणतह ओरलोडिग का प्रकरण बनाकर अवैध उत्खनन के मामलों में सिथिलता बरती जा रही है जिसके कारण रेत माफियाओं के होसले बुलंद हो गये है।
2 दिन पूर्व लालबर्रा पुलिस थाने में रात्रि गस्त के दौरान अवैध उत्खनन कर रेत के परिवहन किये जाने पर डम्पर तथा टैक्टर पकडे गये थे जिसके बाद टैक्टर मालिक ने संतोष बिसेन ग्राम ददिया निवासी ने टीआई लालबर्रा पर रौब झडते हुये कहा था की तू नही जानता की मैं मंत्री गौरीशंकर का रिश्तेदार हूं तेरी वर्दी और स्टार उतरवा दूंगा।
इस दंबगई भरी चेतावनी के बाद लालबर्रा पुलिस ने टैक्टर और डम्परों को जब्त करते हुये धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
इसी तरह समूचे बालाघाट जिले में कटंगी, बोनकट़टा, बपेरा, मेंहदीवाडा, लालबर्रा, तथा बालाघाट स्थित नदी के घाटों में धडल्ले से उत्खनन किया जा रहा है।
कल मेहदीवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा ग्राम वासियो ने पुलिस थाना वारासिवनी तथा तहसीलदार वारासिवनी एवं मुख्यमंत्री आनलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुये ग्राम मेंहदीवाडा में चंदन नदी के घाट में जेसीबी मशीने लगा कर रेत का अवैध उत्खनन करने और गहरे गढे खोदने की शिकायत दर्ज कराई।
गहरे गढ़ढ़ों में कभी भी जान माल का नूकसान हो सकता है। लेकिन शिकायत के बाद कार्यवाही ना होने से रेत माफिया के हौसले बुलंद है।
वारासिवनी के तहसीलदार श्रीमति मीनाक्षी इंगले ने अवगत कराया की मेंहदीवाडा में अवैध उत्खनन किये जाने की शिकायत प्रशासन के संज्ञान में लाई गई है खनिज विभाग तथा राजस्व विभाग का अमला इस पर सीध्र ही कार्यवाही करेगा।