भोपाल। मध्यप्रदेश में करीब आधा दर्जन कलेक्टर सहित नगरनिगम कमिश्नर एवं सीईओ जिला पंचायत बदलने वाले हैं। शीघ्र ही सीएम इस लिस्ट पर ग्रीन सिग्नेचर कर देंगे।
कलेक्टरों ने झाबुआ कलेक्टर अरुणा गुप्ता का बदला जाना तय माना जा रहा है। इसके अलावा डिंडौरी, गुना एवं सिंगरौली कलेक्टरों के बदलने की सुगबुगाहट भी है। मंत्रियों से विवाद के चलते भी दो कलेक्टर बदलने की उम्मीद है। इसी प्रकार कुछ नगरनिगम कमिश्नर एवं सीईओ जिला पंचायतों के भी तबादले संभावित हैं। लंबे समय से कलेक्टरी की बाट जोह रहे प्रमोटी आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाया जा सकता है।