स्ट्रगलर्स को फंसाता था राधे मॉं का रैकेट

गुड़गांव। डॉली बिंद्रा जैसी बलशाली एक्ट्रेस के यौन शोषण मामले में फंसी स्वघोषित राधे मां का एक रैकेट भी है जो वॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहीं लड़कियों को तलाशता था। फिर उन्हें राधे मां से मिलावाया जाता था। लालच दिया जाता था कि कई निर्माता निर्देशक राधे मां के भक्त हैं, वो चाहेंगी तो चुटकी में काम मिल जाएगा। फिर लड़कियों को गंदे धंधे में धकेल दिया जाता था।

भोजपूरी एक्टर राज कुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं। ये खुलासे किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी हैं। हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले राज कुमार चौहान ने बताया कि राधे मां के लोगों ने उन्हें भी कई बार राधे मां से मिलने के लिेए बुलाया था। कुछ वक्त पहले जब उन्हे राधे मां के जागरण मे जाने का मौका मिला तो राधे मां के जागरण का माहौल देखकर वे आश्‍चर्य में पड़ गए।

राज कुमार का कहना है कि राधे मां के जागरण का माहौल अन्‍य जागरण जैसा नहीं होता, बल्कि उससे काफी अलग होता है। राधे मां स्ट्रगलिंग एक्टर्स को ही अपनी शरण में बुलाती हैं। इस दौरान राधे मां के लोग बॉलीवुड में काम दिलवाने के नाम पर स्ट्रगलिंग एक्टर्स को गलत काम में धकेलने की कोशिश तक करते हैं।

राज कुमार चौहान के पास राधे मां की बहुत करीब रहीं अशीरफ खान के व्‍हाट्सएप मैसेज और ऑडियो मौजूद है, जिनमें साफ तौर पर अशीफ खान की सभी बातें रिकॉर्ड है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!