भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए बड़े विस्फोट के बाद राजनैतिक बचाव पर आमादा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान पर फिर एक बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि वे यह साबित करें कि इस हादसे का मुख्य आरोपी राजेन्द्र कंसावा भाजपा का नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया का दोस्त है?
यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें अपनी इस आधारहीन, बचकानी और गलत बयानी को लेकर प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने श्री चैहान से यह भी पूछा है कि आरोपी कंसावा तो घटना के बाद से फरार है, किंतु पेटलावद से निर्वाचित भाजपा विधायक सुश्री निर्मला भूरिया कहां लापता है, क्या भाजपा संगठन उन्हें ढूढ़ने के लिए इनाम घोषित करेगा?