अमेरिका की एप्प आधारित उबर ने भारत में कार पूल सेवा सोमवार से शुरू की। इससे ग्राहकों का किराया आधा हो जाएगा। उबर पूल सेवा शुरू में बेंगलुरु में उपलब्ध होगी। इसके साथ बेंगलुरु, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयार्क, बोस्टन तथा पेरिस के लाखों ग्राहकों की श्रेणी में आ गये हैं जहां महीनों से इस प्रकार की सेवा चल रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु में सेवा शुरू करने के साथ देश के चुनिंदा शहरों में इसकी शुरुआत की जाएगी। उबर पूल सेवा के साथ यात्री वाहन साझा कर सकते हैं और लागत में 50 प्रतिशत तक कमी ला सकते हैं। बयान के अनुसार, यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय देकर यात्री 50 प्रतिशत तक पैसा बचा सकते हैं, यह सेवा अपनी कार के इस्तेमाल से भी सस्ती पड़ेगी। साथ ही जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।