बैतूल। एक शिक्षक ने एक शब्द न पढ़ पाने के कारण छात्र को पीटते हुए ऐसे बाल खींचे की उसके बाल जड़ से उखड़ गए। जब छात्र रो-रोकर तड़पने लगा तो शिक्षक ने छात्र को 10 रुपए दे कर शांत करने की कोशिश की। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई है।
पाँचवी क्लास में पढ़ने वाले अभिषेक यादव पढ़ने में थोड़ा कमजोर है। 26 अगस्त के दिन रावनबाड़ी प्रायमरी स्कूल के हेडमास्टर के.सी.यादव ने अभिषेक से हिन्दी की किताब में से एक शब्द पढ़ने को कहा। जब छात्र उस शब्द को नहीं पढ़ पाया तो हेडमास्टर ने अभिषेक को बुरी तरह से पीटा और उसके सिर से बाल उखाड़ दिए।
काफी देर बाद भी जब छात्र शांत नहीं हुआ और रोते हुए तड़पने लगा तो हेडमास्टर ने उसे 10 रुपए दे कर बहलाने फुसलाने की कोशिश लेकिन रोते तड़पते बच्चे ने घर जाकर अपने परिजनों को सब कुछ बता दिया।
अभिषेक के पिता राजू यादव के दिल में सुराख है और वो खुद अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है। ऐसे हालात में अपने बेटे के साथ हुई इस दरिंदगी से राजू आक्रोशित हैं। राजू के मुताबिक ऐसे शिक्षक को तत्काल स्कूल से हटा देना चाहिये जिसके डर से बच्चे स्कूल जाना नहीं चाहते।