नई दिल्ली। शिवसेना ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है। शिवसेना ने अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि सावरकर हिंदू राष्ट्र के समर्थक थे इसीलिए पहले की सरकारों ने उनकी अनदेखी की। ऐसे में बीजेपी सरकार के पास उन्हें भारत रत्न देकर गलती को दुरुस्त करने का भी मौका है।
राउत के मुताबिक वीर सावरकर एक असाधारण क्रांतिकारी थे और 12 साल अंडमान की जेल में कैद रहे। संजय राउत का कहना है कि वीर सावरकर एक असाधारण क्रांतिकारी थे, 12 साल तक अंडमान जेल में रहे। पूरी ब्रिटिश सरकार को उनसे डर लगता था। मैं मानता हूं अब सरकार हमारी है और उनका सम्मान देश के सबसे ऊंचे सम्मान से होना चाहिए जो की भारत रत्न है। बल्कि हम तो कहते है की वहीं अंडमान की जेल में उनको सम्मान दिया जाना चाहिए।
शिवसेना ने की स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग शिवसेना ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है। शिवसेना ने अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।