भोपाल। यूं तो शिवराज वर्षों से साधना भाभी को मक्खन लगाते आ रहे हैं परंतु शनिवार की बात ही कुछ और थी। मौका था दही हांडी का और गोविंदा खुद शिवराज थे। श्रीकृष्ण के रंग में पूरा सीएम हाउस रंगा हुआ था। शिवराज ने माइक थामा तो साधना भाभी भी चलीं आईं संगत देते। शिवराज गोविंदा बने और मटकी फोड़ी। मक्खन लेकर आए और साधना भाभी को लगा दिया। भाभी भी इस हरकत से लजा गईं। भगवान श्रीकृष्ण की विधिविधान से पूजा हुई। लम्बे समय बाद सीएम उमंग की लहरें दिखाई दीं।