रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। नगर पंचयात पलेरा मे छतरपुर मार्ग पर संचालित ईसाई स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक ने 13 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
घटना के संबंध मे पलेरा थाना प्रभारी ने बताया हे। 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया है कि पलेरा नगर मे छतरपुर मार्ग पर क्रिश्चियन लिटिल फ्लावर स्कूल संचालित है। जिसमे मैं कक्षा 7 वी की छात्रा हूॅ। गत शाम को स्कूल के संचालक सरजाॅन फादर ऊर्फ इमामूगोल्जन ने बुरी नियत से मेरा हाथ पकडकर छेडखानी कर जोर जबरजस्ती की। पुलिस ने बताया लडकी की सूचना पर आरोपी स्कूल संचालक सरजाॅन फादर ऊर्फ इमामूगोल्जन के खिलाफ धारा 354.7/8 पास्कोएक्ट व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।