जबलपुर। कटंगी थाने के एक पुलिस अधिकारी को रात 11 बजे शराबियों ने घेरकर बेरहमी से पीटा और मोबाइल छीन लिया। अधिकारी एक वांटरी की तलाश में गया हुआ था।
कटंगी पुलिस ने बताया कि एएसआई नीलूराम मरकाम शनिवार की रात 11 बजे ग्राम पौंड़ा में एक वारंटी की तलाश में पहुंचे थे। गांव में पहुंचने के बाद तीन युवकों ने श्री मरकाम को रोका और उनसे गांव में आने का कारण पूछा। नशे में धुत्त तीनों युवक एएसआई मरकाम से अभद्रता करने लगे और अचानक एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। इसी बीच दो अन्य युवकों ने श्री मरकाम के साथ मारपीट शुरू कर दी। आवाजें सुनकर गांव वाले एकत्रित हो गए जिसके बाद हमलावर भाग निकले। श्री मरकाम ने वायरलेस सेट से घटना की जानकारी देते हुए गांव में फोर्स बुलाया। बाद में आरोपियों की पहचान रज्जन लोधी, अंगद लोधी व एक अन्य युवक के रूप में की गई। पुलिस ने एएसआई मरकाम की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर रज्जन और अंगद को गिरफ्तार कर उनके साथी की तलाश शुरू कर दी है।