भोपाल। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित और मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों को वितरित की जाने वाली सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम सत्र 2015-16 के लिए आवेदन-पत्र की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जाम करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
इस स्कॉलर स्कीम के अनुसार प्रदेश के कुल 4299 छात्रों को चयनित किया जाना है। इनमें विज्ञान के 2150, वाणिज्य के 1433 व कला संकाय के 716 छात्र शामिल होंगे। इन छात्रों में भी सभी श्रेणियों का कोटा आवंटित कर दिया गया है। 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप महिला, एससी. के लिए 15 प्रतिशत, एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत, विकलांग के लिए 3 प्रतिशत आवंटित है।
इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र् 2014-15 में संबंधित संकाय में टॉप 20 पर्सेंटाइल वाले ऐसे छात्रों को पात्रता होगी, जो सत्र 2015-16 में नियमित रूप से किसी सरकारी या प्राइवेट मान्यता प्राप्त कॉलेज व यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स हेतु अध्ययनरत है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि केवल टॉप 20 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त करने वालें सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो।
आवेदक को सबसे पहले नेशनल ई -स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट लॉगइन पर रजिस्टर कर स्कॉलरशिप के लिए जानकारी स्वयं भरनी होगी।
यह आवेदन www.scholarships.gov.in के माध्यम से भरे जाएंगे। इससे संबंधित सभी दिशा-निर्देश इस पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।