भोपाल। शिवपुरी जिल के खनियांधाना में एक दलित महिला सरपंच को यादवों ने उसी के गांव से निकाल दिया है। दबंग उसे गांव में घुसने ही नहीं दे रहे। महिला सरपंच ने प्रशासन की शरण ली है।
ग्राम पंचायत मंसूरी की दलित महिला सरपंच वैजंती वाल्मीकि जनसुनवाई में एसपी शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत हुई। उसने बताया कि आरक्षण के कारण चुनाव तो वो जीत गई लेकिन सरपंची अभी भी पूर्व सरपंच धनपाल यादव ही कर रहा है। पंचायत सचिव गजेन्द्र लोधी भी उसी को रिपोर्ट करता है।
पूर्व सरपंच धनपाल यादव ने उसे धमकी दी है कि यदि वो गांव में घुसी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसलिए वो पिछले एक महीने से अपने ही गांव में तक नहीं घुस पाई है।