अनुपपुर। स्कूल यूनिफार्म में कोतमा कालरी से किडनेप हुईं 2 छात्राएं जंगल में मिलीं। वो किडनेपर्स से जान बचाकर छिपी हुईं थीं एवं लकड़ी बीनने गई एक महिला की मदद से निकट के गांव तक पहुंची। ग्रामीणों ने उन्हें पुकिस के पास पहुंचाया।
दरअसल इन दोनों लड़कियों का मंगलवार की सुबह अनुपपुर जिले के जमुना कोतमा कालरी से स्कूल जाते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाने वाली छात्राओं की मानें तो स्कूल जाने के दौरान उन्हें रास्ते में एक औरत मिली और स्कूल छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया।
इसके बाद गाड़ी में बैठे अन्य लोगों ने उन्हें कुछ सुंघाया जिससे वे बेहोश हो गईं, लेकिन देर रात ढाबे में अपहरणकर्ताओं के खाना खाने के दौरान वो होश में आ गई। गाड़ी में किसी को न पाकर दोनों लड़कियों ने गाड़ी से भागने के लिए गेट खोलने की कोशिश की तो पाया की गाड़ी लॉक पड़ी है।
गेट बंद होने पर लड़कियों ने हिम्मत नहीं खोई और समझदारी से काम लेते हुए वो खिड़की से कूदकर भागने में सफल हो गईं।