खरगोन। यदि पति हिन्दू हो और पत्नी मुसलमान तो उनसे जन्मी संतान कौन होगी ? स्वभाविक रूप से हिन्दू ही होगी लेकिन मुसलमान महिला ने अपने बेटे की मुसलमानी करा डाली। गुस्साए हिन्दू पति ने आपत्ति जताई तो पत्नी के घरवालों ने मिलकर उसकी पिटाई लगा दी।
खरगोन के सुखपुरी इलाके के रहने वाले सुरेश नारायण विश्वकर्मा ने परवीन नाम की महिला से लवमैरिज की थी। दो महीने पहले उन्हें एक बेटा हुआ। पत्नी तब से बेटे के साथ मायके में रह रही है। बुधवार को सुरेश पत्नी के मायके गया। वहां उसे पता चला कि उसके बेटे की मुसलमानी करवा दी गई है।
गुस्साया पति वहां से पत्नी और बच्चे को लेकर थाने पहुंचा। उसकी शिकायत के बाद यहां से एक कॉन्स्टेबल की निगरानी में बच्चे को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। सुरेश और परवीन भी उसके साथ थे। जैसे ही दोनों हॉस्पिटल पहुंचे, वहां परवीन के मायके से 15-20 लोग आ गए और बच्चे को लेकर जाने लगे। सुरेश ने रोका तो पत्नी के मायके से आए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और बच्चे को साथ ले गए। पत्नी भी सुरेश को छोड़ मायके चली गई।