गुड़गांव। गुड़गांव आज कार फ्री डे मना रहा है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पूरे 12 घंटे गुड़गांव में कोई भी कार प्रवेश नहीं कर पाएगी। लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना होगा।
आज के बाद हर हफ्ते के मंगलवार को गुड़गांव में कार फ्री डे मनाया जाएगा। इस दौरान यहां लोगों की आवाजाही के लिए फीडर बस का इंतजाम किया गया है। लोगों को सुविधा देने के लिए गुड़गांव पुलिस और नगर निगम ने पूरी तैयारी की है। 200 फीडर बसों का इंतजाम किया गया है।
ट्रेफिक जाम से मुक्ति दिलाना है मकसद
गुड़गांव पुलिस की इस पूरी मुहिम का मकसद गुड़गांव को ट्रैफिक से राहत दिलाना है। साथ ही लोगों को यातायात के दूसरे विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसमें नेसकॉम, राहगिरी फाउंडेशन और रेपिड मेट्रो सहयोग दे रही हैं।
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे
22 को सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।