झाबुआ। भाजपा नेता के घर में धमाके के बाद मौके पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को गुस्साए लोगों ने घेर लिया। काफिले को भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया। सीएम अपनी कार से नीचे उतरे और सड़क पर लोगों के साथ बैठकर बात करने लगे। पेटलावद में शनिवार को हुए विस्फोट में 88 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
प्रशास ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को दूसरे रास्ते ले जाने की कोशिश की गई थी। मगर हर रास्ते पर भीड़ मौजूद थी और अंतत: शिवराज का घेराव हो ही गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेटलावद हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।