जबलपुर में फेसबुक फ्रेंड ने नशीली कोल्डड्रिंक पिला किया रेप

जबलपुर। यहां 17 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके फेसबुक फ्रेंड ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप कर डाला। नशे के कारण पीड़िता काफी समय तक बेहोश रही। जब होश आया तो उसका दोस्त भाग चुका था।

घमापुर टीआई अनिल मौर्य ने बताया कि शुक्रवार को घमापुर क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। जिसकी तलाश उसकी बहन ने की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो थाने में शिकायत की गई। जिसपर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। रविवार की सुबह सूचना मिली कि किशोरी गढ़ा थाने में है। जिसपर पुलिस टीम थाने पहुंची और किशोरी के बयान लिए।

पीड़िता ने बताया कि उसका परिचय एक युवक से फेसबुक पर हुआ, वह उसे नहीं जानती, लेकिन बातचीत होने लगी। शुक्रवार को युवक ने उसे मिलने बुलाया था, वह कुछ देर के लिए उससे मिलने गई। जहां से युवक के साथ बैठकर भेड़ाघाट चली गई। कुछ देर वहां रुकने के बाद युवक ने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई और घर छोड़ने के लिए कहा। वह उसकी बाइक में बैठ गई लेकिन रास्ते में ही उसे चक्कर आने लगे। इसके बाद युवक उसे धनवंतरी नगर स्थित एक मकान में ले गया। जहां एक महिला थी। जिसने उसे कुछ खाने को दिया। फिर उसकी हालत और खराब हो गई। इसके बाद युवक ने उसके साथ दुराचार किया।

वह अर्धबेहोशी की हालत में उसका विरोध कर रही थी लेकिन कुछ कर नहीं पा रही थी। रविवार की सुबह उसे होश आया। तो देखा कि युवक उसे छोड़कर भाग चुका था। इसके बाद वह धनवंतरी नगर से गढ़ा थाने पहुंची। किशोरी को घमापुर थाने लाकर उसकी शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!