भोपाल। पीसीसी की घोषणा के साथ ही अरुण यादव पर कांग्रेसियों के हमले तेज हो गए हैं। विधायक आरिफ अकील ने पीसीसी चीफ अरुण यादव को चेलेंज किया है कि यदि उनमें दम है तो देवास उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में उतरें और जीतकर दिखाएं, फिर उनके सारे निर्णय शिरोधार्य होंगे।
अकील ने कहा कि आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव में यादव, पार्टी को जीत दिलाएंगे। इसका सबसे अच्छा मौका देवास विधानसभा उपचुनाव है। इसमें यादव स्वयं चुनाव लड़कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करें हैं। इसके बाद भले ही कांग्रेस पार्टी यादव को कंधे पर बिठा ले। अकील ने कहा कि उन्हें यह चुनौती उन्हें इसलिए स्वीकार करना चाहिए ताकि उन्हें जमीनी हकीकत मालूम हो जाए।