अनूपपुर। 14 साल की एक मासूम छात्रा के साथ शर्मसार कर देने वाले गैंगरेप का खुलासा हुआ है। इस छात्रा के साथ इसके शिक्षक, प्राचार्य, छात्रावास अधीक्षक एवं बीईओ ने मिलकर रेप किया। यह सिलसिला लगातार चला और तब तक चलता रहा जब तक कि उसकी हालत खराब नहीं हो गई।
इस गैंगरेप से छात्रा इतना डर गई थी कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया और स्कूल जाना भी बंद कर दिया। बाद में जब उसकी तबीयत खराब हुई और परिवारजन डॉक्टर के पास ले गए तब डॉक्टर ने छात्रा के साथ रेप की आशंका जताई। परिवार वालों ने जब दवाब बनाकर पूछताछ की तब छात्रा ने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बयां किया।
जिले के राजेंद्र ग्राम थाना प्रभारी एपी सूर्यवंशी ने बताया कि पीड़िता छात्रा की शिकायत के आधार पर उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा के प्राचार्य जे पी तिवारी, पुष्पराजगढ़ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह, लखौरा के बालक छात्रावास के अधीक्षक जय शुक्ला और शिक्षक शत्रुघ्न के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।