भोपाल। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) अब दूसरे ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी में जुट गया है। इससे पहले व्यापमं ने पाहुंट का ऑनलाइन एग्जाम कराया था, जो सफल रहा था। इस एग्जाम के परिणाम भी व्यापमं जारी कर चुका है। हालांकि यह प्रवेश परीक्षा थी। अब व्यापमं भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन कराने जा रहा है। इसके चलते सभी तकनीकी पहलुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है।
अभी व्यापमं ने इस परीक्षा की तारीख 17 और 18 अक्टूबर निर्धारित की है। इस परीक्षा के लिए 5 सितंबर तक आवेदन भरे गए थे। परीक्षा के लिए करीब 35 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए व्यापमं परीक्षा केंद्रों की तलाश कर रहा है। कंप्यूटर वाले स्कूल, कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
367 पदों के लिए परीक्षा
वर्ग दो के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन और अन्य समकक्ष के 367 पद खाली हैं, जिनके लिए यह परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र रहेंगे, जिन्हें विद्यार्थियों को हल करना होगा।