मप्र में रेल डकैती: चलती ट्रेन को रोककर यात्रियों को लूटा

भोपाल। मप्र में ट्रेन के अंदर चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इस मामले में अब जीआरपी पर लुटेरों को संरक्षण देने के आरोप भी लगने लगे हैं। ताजा मामला इटारसी से आ रहा है। यहां डकैतों ने ट्रेन को रोककर यात्रियों से लूटपाट की और भाग गए।

जीआरपी पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने नईदिल्ली से त्रिवेंद्रम के बीच चलने वाली 12648 कांगो एक्सप्रेस की एस-6 और एस-7 में वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने इटारसी के पास काला आखर और पोला पत्थर स्टेशन के बीच जंगल में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक ली थी।

लुटेरों ने महिला यात्रियों को निशाना बनाते हुए उनसे आभूषण, पर्स और मोबाइल फोन लूट लिए। यात्रियों ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने सिकंदराबाद में रहने वाली मंजूला रानी, मुरैना की प्रियंका शर्मा और मुरादाबाद की प्रकाशवती जाटव के गहने और नकदी लूट लिए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की संख्या 3 थी, जबकि यात्रियों का आरोप है कि वो 10 से ज्यादा थे। 3 बदमाशों ने यात्रियों को लूटा जबकि शेष हथियारबंद उनकी सुरक्षा में तैनात थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!