भोपाल। प्रदेश की दोनों नर्सेस एसोसिएशन अब एक हो गई हैं। हालांकि यह एका हड़ताल को लेकर है। सातवें वेतनमान को जस का तस लागू करने समेत कई मांगों को लेकर दोनों एसोसिएशन आंदोलन की तैयारी में हैं। इसकी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को भोपाल में बैठक हुई, लेकिन संख्या कम होने की वजह से कोई निर्णय नहीं हो सका।
अभी तक नर्सेस के दो एसोसिएशन थे। प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू मेश्राम हैं, जबकि नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष रेखा परमार हैं। अब तक एक गुट हड़ताल करता था, दूसरा उसका साथ नहीं देता था। लिहाजा अब दोनों गुट एक हो गए हैं।
रविवार को फतेहगढ़ के धरनी धरन मंदिर में हुई बैठक में दोनों एसोसिएशनों ने एक होकर संयुक्त मोर्चा बनाया है। प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने बताया कि सातवें वेतनमान की सिफारिशें जस की तस लागू करने की मांग संयुक्त मोर्चा करेगा। इसके अलावा नर्सेस को सेकंड ग्रेड में रखने की मांग की जाएगी। दूसरे स्टेट में उन्हें इसी ग्रेड में रखा गया है। इससे नाइट अलाउंस व अन्य भत्ते व सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए 4 अक्टूबर में को बैठक होगी। इसमें हर जिले की पदाधिकारी शामिल होंगी।