कानपुर। एचबीटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज का एक स्टूडेंट अपना सेक्स चेंज करा लाया है। अब वो ना मेल है ना फिमेल, बल्कि थर्ड जेंडर हो गया है। इसके बाद उसने गर्ल्स हॉस्टल में रुम मांग लिया। अब मैनेजमेंट टेंशन में है कि इसका क्या किया जाए, जबकि लड़कियां उसे अपने हॉस्टल में रखना चाहतीं हैं।
कॉलेज प्रशासन अब इस बात को लेकर परेशान है की छात्र को गर्ल्स हॉस्टल में रखे, ब्वॉयज हॉस्टल में रखे या फिर अलग। एचबीटीआई के इतिहास में आया यह अनोखा मामला चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।
रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने बताया कि यह छात्र हमारे यहां का एमसीए सेकेंड इयर का छात्र है इसने इसी साल एड्मिसन लिया था। पिछले साल यह तीन महीने पढ़ाई कर मेडिकल ट्रीटमेंट कराने चला गया था। इस बार वह फिर आया है और उसने मांग की है मुझे गर्ल्स हॉस्टल में रहने दिया जाय। हमने उसके मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच कराई। हमारे अफसर का कहना है उसका जेंडर चेंज प्रोसेस में है हम उसको रखने इंतजाम कर रहे है।
दिल्ली का रहने वाला है यह छात्र
रवि नाम का यह छात्र दिल्ली का रहने वाला है। छात्र दिल्ली की हाई प्रोफाइल फैमिली से ताल्लुक रखता है। उसका जेंडर चेंज ऑपरेशन भी दिल्ली में हुआ है रवि ने पिछले साल इंट्रेंस एक्जाम में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान पाया था। कॉलेज प्रशासन अब इस उलझन में है की अगर उसको गर्ल्स हास्टल में रखेंगे तो छात्राएं उसको कैसे एडजेस्ट करेगी और ब्वॉयज हॉस्टल में रखेंगे तो छात्र उसका मजाक बनाएंगे।