भोपाल। कोलार की पॉश कालोनी महाबली नगर में दुबई वालों के मकान नंबर 128 के बाहर पेड़ पर एक युवक की लाश लड़की हुई मिली। संदेह जताया जा रहा है कि हत्या करके उसकी लाश को यहां लटकाया गया है परंतु पुलिस इसे सुसाइड मानकर जांच कर रही है।
कोलार, महाबलीनगर कॉलोनी में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब मकान नंबर 128 के बाहर पेड़ पर युवक का शव लटका नजर आया। कॉलोनी में सुबह-सुबह लोग जॉगिंग कर रहे थे और कई लोग लाश के सामने से गुजर कर गए, लेकिन किसी ने लाश की तरफ ध्यान नहीं दिया।
लोगों की माने तो युवक को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई घर के सामने बाथरुम कर रहा है। बहुत देर बाद भी जब कोई हलचल नजर नहीं हुई, तो लोग उसके पास आए। पास आने पर देखा कि एक अधनंगा युवक फांसी पर लटका हुआ है। फांसी, उसी युवक की शर्ट और बेल्ट से लगाई गई थी। पैर जमीन से लगे हुए थे और वह नंगे पैर था। वहीं, पास स्थित नाले में युवक की सैंडल पड़ी हुई थी।
मकान के मालिक जैकब मैथ्यू ने बताया कि रात को 9 बजे वह सो गए थे। सुबह 7 बजे उनके पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि घर के बाहर कोई शव लटका हुआ है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। आसपास के मजदूरों से इसकी शिनाख्त करवाई गई, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया। इस घटना से वह दहशत में हैं। जैकब, दुबई में एक प्राइवेट कंपनी में ऑफिसर थे और अब रिटायरमेंट के बाद यहां अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं।