भोपाल। 6वां वेतनमान मांगने आए अध्यापकों की डीपीआई अधिकारियों से हुई वार्ता बिफल हो गई है और इसी के साथ डीपीआई परिसर में ही अध्यापक नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन नेता पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस उन्हें यहां से किसी अज्ञात स्थान की ओर ले जा रही है। गिरफ्तारी पदाधिकारियों में भरत पटेल, दिनेश साल्वी, शिल्पी शिवान, जावेद खान सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं।
अध्यापक नेताओं से हो रही चर्चा में अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती, आयुक्त लोक शिक्षण डीडी अग्रवाल मौजूद थे तो संघ के अध्यक्ष भरत पटेल, शिल्पी सीवान, ऋतुराज तिवारी सहित करीब तीन दर्जन लोग यहां आए थे। काफी समय तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे की बात सुनी लेकिन अंत अध्यापक संघ के नेताओं ने शासन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और बातचीत से उठ आए। प्रशासन ने यहां पहले से ही पुलिस बल बुलवा लिया था। वार्ता बिफल होते ही सरकारी कार्यालय परिसर में ही सबको गिरफ्तार कर लिया गया।
अध्यापक नेताओं से हो रही चर्चा में अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती, आयुक्त लोक शिक्षण डीडी अग्रवाल मौजूद थे तो संघ के अध्यक्ष भरत पटेल, शिल्पी सीवान, ऋतुराज तिवारी सहित करीब तीन दर्जन लोग यहां आए थे। काफी समय तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे की बात सुनी लेकिन अंत अध्यापक संघ के नेताओं ने शासन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और बातचीत से उठ आए। प्रशासन ने यहां पहले से ही पुलिस बल बुलवा लिया था। वार्ता बिफल होते ही सरकारी कार्यालय परिसर में ही सबको गिरफ्तार कर लिया गया।
इस खबर के साथ ही अध्यापकों का आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर विरोध तीव्र और तल्ख होता जा रहा है।