ग्वालियर। रेत या खनिज माफिया अब यदि हथियारों का उपयोग करेगा तो उसका जवाब पुलिस भी हथियारों से ही देगी। यदि फायरिंग हुई तो जवाबी फायरिंग होगी। फिर चाहे जो भी हो। इतना ही नहीं, यदि माफिया फरार हो जाता है तो उसकी संपत्ति राजसात कर ली जाएगी।
दतिया में डिप्टी रेंजर व वनरक्षक और डबरा में तहसीलदार पर हमले के बाद बुधवार को ग्वालियर में एक आपात बैठक बुलाई गई। ग्वालियर संभाग के कमिश्नर ने ग्वालियर आईजी, चंबल आईजी और वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक के साथ बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक के बाद जारी आदेश के अनुसार अब खनन माफियाओं पर पुलिस बल के साथ ही कार्रवाई की जाये। माफिया बंदूक के साथ हमला करते हैं तो पुलिस अब सीधे बंदूक से उनके हमले का जबाब देगी।
1- खनन माफियाओ पर संयुक्त कार्रवाई की जाये, जिसमें पुलिस बल मौजूद रहे.
2- खनन माफियाओं के बंदूक के साथ हमला करने पर बंदूक से जवाब दिया जाये.
3- फरार माफियाओं की संपत्ति राजसात करने के आदेश।
4- खनन में शामिल वाहनों के ड्राइवरों के लायसेंस होंगे निरस्त।
5- खनन में शामिल वाहनों को राजसात करने के आदेश।