धार। शनिवार रात हटवाड़ क्षेत्र की शराब दुकान के सामने कुछ युवकों में हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पथराव हो गया। खबर मिलते ही एसडीएम सहित पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। इधर पाटीदार चौराहा स्थित एटीएम पर भी कुछ युवकों ने पत्थर बरसाए, जिससे एक बार फिर माहौल बिगड़ता नजर आया। कलेक्टर व एसपी ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए न केवल मौका मुआयना किया, बल्कि मोहन टॉकिज स्थित चौकी पर आधी रात तक डटे रहे।
बताया जा रहा है कि वाइन शॉप के सामने कुछ युवकों में विवाद हुआ जो गाली-गलौज के बाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पत्थर चलने लगे। दोनों पक्ष अलग-अलग वर्ग के थे, जिससे माहौल ने कुछ ही देर में बड़े विवाद का रूप ले लिया। इधर एसडीएम नीरज सिंह को जानकारी लगते ही वे नौगांव थाना प्रभारी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, जहां सड़कों पर ईंटे व पत्थर इस बात की गवाही दे रहे थे कि वहां कुछ देर पहले बड़ा विवाद हुआ था।
मौके पर कोतवाली थाने का भी बल पहुंच गया था, जिन्होंने स्थिति को संभाला। इधर पुलिस हटवाड़ा क्षेत्र का जायजा ले ही रही थी कि कुछ मनचलों ने पाटीदार चौराहे से आगे वाले एटीएम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कुछ युवक वहां से भागते नजर आए, जिनमें से दो युवकों को बाइक सवार जवानों ने धरदबोचा। मामले की भनक लगते ही कलेक्टर जयश्री कियावत व एसपी राजेश हिंगणकर ने घटना स्थल का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया व मोहन टाकिज स्थित चौकी पर रात करीब ढाई बजे तक बैठे रहे।
बात कुछ नहीं पर बढ़ गई
इधर नौगांव थाना प्रभारी मिश्रा का कहना है कि रात को सड़क से गुजरते समय शराब दुकान के वहां एक युवक की बाइक बिगड़ गई, जिसे सुधारने के लिए रुके युवकों को कुछ युवकों ने ताना कसा। बात इतनी बढ़ गई कि कुछ ही देर में गाली गलौज से पत्थरबाजी शुरू हो गई। मामले में नौगांव थाने पर दोनों वर्गों की ओर से कायमी करवाई गई, जिसके तहत पांच युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मिश्रा के अनुसार अजय ने मो. आसिफ, पप्पू पठान, परवेज, बंटी मुर्गे वाला तथा शानू बोरेवाला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया, जिनमें से पुलिस ने आसिफ, पप्पू तथा परवेज को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य की तलाश जारी है। इधर दूसरे पक्ष की तरफ से मो. आसिफ ने धर्मेंद्र राठौर, अजय, शैलेष, रवि व दिलीप के खिलाफ कायमी करवाई, जिनमें से धर्मेंद्र तथा अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं तीन अन्य की तलाश जारी है।
बाइकर्स तैयार रहेंगे
मंगलवार से 6 बाइकर्स तैयार कर रहा हूं, जिन पर राइफल के साथ जवान रहेंगे। किसी भी घटना पर वे सभी एक साथ मौके पर पहुंचेंगे, जिन्हें आत्म रक्षा में गोली चलाने का अधिकार रहेगा। वैसे भी शहर में 8 पॉइंट बना दिए गए हैं, जहां हर समय जवान मौजूद रहेंगे।
राजेश हिंगणकर, पुलिस अधीक्षक, धार