बंद लाइन में दौडा करंट, लाइनमैन की मौत

कटनी। बिजली कंपनी की खामियां उसी के विभागीय कर्मचारी की मौत का कारण बन गईं। कंपनी के बैक आफिस ने बंद लाइन में करंट दौड़ा दिया। जिसके कारण लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ शीलकुमार दुबे 14 सितंबर सोमवार को कौड़िया फीडर के एक बिजली के खंभे में च़ढ़कर सुधार कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बंद लाइन में करंट आ गया जिसके कारण करंट से झुलस कर लाइनमैन शीलकुमार दुबे की मौत हो गई मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
लाइनमैन की मौत के बाद मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस मामले में की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है संघ ने बताया कि ३ बजकर ८ मिनट पर ११ केवी लाइन कौड़िया फीडर में सहायक यंत्री के आदेशानुसार ३३/११ केवी सब स्टेशन हटाई देवरी से परमिट लेकर कौड़िया के पास ११ केवी लाइन के पोल में टेपिंग का कार्य किया जा रहा था लेकिन अचानक करंट दौड़ गया जिसके कारण लाइनमैन की मौत हो गई मौत से कर्मचारियों में आक्रोश है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });