इंदौर के डेढ़ लाख रसोई गैस नंबर ब्लॉक

Bhopal Samachar
इंदौर। जिले के 1.30 लाख रसोई गैस ग्राहक इन दिनों सिलेंडर बुकिंग के लिए परेशान हो रहे हैं। यह वे लोग हैं, जिन्होंने कैश सब्सिडी लेने या छोड़ने का फॉर्म नहीं भरा। गैस कंपनियों ने इन सभी को संदिग्ध मानते हुए गैस सिलेंडर बुकिंग ब्लॉक करवा दी है। यह बुकिंग दोबारा तभी शुरू होगी, जब ये ग्राहक दोनों में से कोई एक फॉर्म गैस एजेंसी पर देंगे। केंद्र सरकार और गैस कंपनियों की कोशिश है कि इन सभी से गिव इट अप सब्सिडी का फॉर्म भरवा लिया जाए।

जिले में करीब साढ़े सात लाख रसोई गैस उपभोक्ता हैं। इसमें से छह लाख से ज्यादा ग्राहक 30 जून तक कैश सब्सिडी स्कीम से जुड़ गए थे। करीब 30 हजार ग्राहक सब्सिडी छोड़ने का फॉर्म भर चुके हैं। बाकी 1.30 लाख ग्राहकों ने दोनों में से कोई भी फॉर्म नहीं भरा।

बुकिंग नंबर पर नहीं ले रहे बुकिंग
इन ग्राहकों के सिलेंडर की बुकिंग सॉफ्टवेयर पर हो रही थी, जो करीब एक सप्ताह से बंद होने लगी। ग्राहकों को बुकिंग नंबर पर गैस एजेंसी और कस्टमर नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। कस्टमर नंबर आने पर सॉफ्टवेयर जांच कर ग्राहक को बुकिंग फेल होने की जानकारी दे रहे हैं और इसके लिए गैस एजेंसी से संपर्क के लिए कहा जा रहा है। एजेंसी पर संपर्क करने पर पता चल रहा है कि दोनों में से कोई भी फॉर्म नहीं भरने के कारण बुकिंग ब्लॉक की गई है।

बुकिंग नहीं हो रही तो यह करें
गैस एजेंसी पर तुरंत संपर्क कर कारण पूछें।
कैश सब्सिडी लेने या छोड़ने का फॉर्म भरें।
कैश सब्सिडी लेने के लिए फॉर्म भरते हैं तो 7 दिन बाद खाते में कैश सब्सिडी आने लगेगी।
ग्राहकों के नंबर जांच में लिए हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!