भोपाल। भोपाल में सबके लिए आवास योजना के तहत सर्वे शुरू होने जा रहा है। सोमवार 7 सितम्बर से प्रक्रिया शुरू होगी। इस योजना के तहत 6 लाख रुपए तक वार्षिक आय वालों को लाभ मिलेगा। आवास 2022 तक बनकर तैयार होंगे। इस योजना के तहत 4 तरह लाभ मिलेंगे।
विकल्प एक
पहले विकल्प में योजना के तहत स्लम में नए सिरे से निर्माण या निजी भागीदारी और लोक प्राधिकरण से पे आवास बनवाए जाएंगे।
विकल्प दो
दूसरे विकल्प के रूप में हाउस लोन के लिए अनुदान के माध्यम से किफायती मकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक होना चाहिए। परिवार अपने के लिए आवास का आकार 30 वर्गमीटर तक करने के लिए तैयार हो, तो उन्हें हेतु ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण करने के लिए बैंक लोन के ब्याज पर 6.30 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। जिसमें राज्य शासन का अंश अलग से जोड़कर दिया जाएगा। इसी तरह जिन परिवार की सालाना आय 3 से 6 लाख के बीच है। ऐसे परिवार को 60 वर्गमीटर आकार का मकान बनाकर दिया जाएगा। इन परिवार को एलआईजी मकान निर्माण करने के लिए बैंक लोन लेने पर 6.30 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा। जिसमें राज्य शासन का अंश अलग से जोड़ा जाएगा।
तीसरा विकल्प
तीसरे विकल्प के रूप में निजी भागीदारी से लोगों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसमें बिल्डर या सार्वजनिक क्षेत्र स्थानीय निकाय, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए सस्ते मकान बनाएंगे। इसमें ईडब्लयूएस प्रकार का मकान लेने वालों को केंद्र से 1.30 लाख की सहायता मिलेगी। साथ ही राज्य शासन से भी अंशदान मिलेग।
चौथा विकल्प
योजना के तहत चौथे विकल्प के रूप में मकान का स्वयं निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा। जिसके तहत ईडब्ल्यूएस मकान बनाने पर केंद्र से लाख 30 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। इसमें भी राज्य सरकार अलग से अनुदान देगी।