रायपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए लाई गई पानी की बोतल से जिंदा सांप निकलने का मामला प्रकाश में आया है। यह पानी की बोतल अमन एक्वा कंपनी की बताई जा रही है। इस मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल थे।
जिस पानी की बोतल में सांप निकला है वो बोतल सीएम कारकेट में एंबुलेंस में तैनात महिला डॉ. अग्रवाल ने पीने के लिए उठा ली थी। जैसे ही महिला डॉक्टर ने उस बोतल को पीने के लिए ऊपर उठाया उसे शंका हुई और उसने बगल में बैठे एक युवक को दिखाई और ये खबर पूरे ऑफिस में आग की तरह फैल गई की बोतल में सांप निकला है लेकिन महिला डॉक्टर अग्रवाल ने मीडिया से इस बारे में कुछ भी कहने से मना करते हुए कहा कि बोतल को जांच के लिए भेज दिया गया है।
इधर, भाजपा कार्यालय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक समेत आला पदाधिकारियों को बांटी गई पानी की बोतल में सांप मिलने को सांसद चंदुलाल साहू ने गंभीर माना है और जांच की मांग की है।