भोपाल। ऊर्जा, जनंसपर्क, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विद्युत कंपनियाँ अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी नीति को और सरल बनाये। नीति में अगर कोई विसंगति है तो उसे दूर किया जाये। श्री शुक्ल आज मंत्रालय में पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, मध्य, पूर्व तथा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति नीति को सरल बनाने के लिए सभी विद्युत कंपनियों की एक बैठक कर संशोधन पर विचार किया जाये। नीति सरल बनाकर उसकी जानकारी वेबसाईट पर भी लोड की जाये। इससे आवेदकों को जानकारी मिल सकेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी विद्युत कंपनियों के अनुकम्पा नियुक्ति नियम एक जैसे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के नियम सबसे ज्यादा सरल हो उसी का अनुपालन सभी कंपनियाँ करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आवेदक को नियुक्ति देने संबंधी मामले में उसे संतुष्ट भी किया जाये । इसके लिए आवेदक को दूरभाष के जरिए जानकारी दें और उससे संबंधित आवश्यक अर्हता की कमी से अवगत करवायें।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ऐसे आवेदक को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने का आश्वासन देते हुए आवेदक द्वारा आवश्यक शैक्षणिक अर्हता पात्रतानुसार पूरी करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाये।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी ने कहा कि नियमों के तहत अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा किया जाये। साथ ही विशेष अभियान चलाकर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करें।