जिस मुंबई पुलिस का रात-दिन अपराधियों से सामना होता है, उन्हें एक अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा। 25 साल की महिला सुनीता यादव ने बेशर्मी से बीयर पी और पुलिस स्टेशन के अंदर ही पुलिसवालों को धमकाया व गालियां दीं।
मिड डे में प्रकाशित यह घटनाक्रम 17 सितंबर का है। सुनीता को एक रेस्टोरेंट के बाहर हंगामा करने के कारण रात 3 बजे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस को नहीं पता था कि यह महिला पुलिस स्टेशन में भी हंगामा खड़ा कर देगी और उन्हें इस शराबी महिला से गालियां और धमकियां सुनने को मिलेंगी।
इतना ही नहीं, महिला थाने में भी बीयर बॉटल से शराब पीती रही। उस महिला की धमकियां और राेने के कारण पुलिस उलझन में रही कि आखिर इस महिला के खिलाफ कार्रवाई किस तरह करें। यह महिला सुबह मात्र 1200 रूपये देकर अधिकारियों से माफी मांगते हुए पुलिस स्टेशन से चली गई।
'हरियाणा की हूं मैं'
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी तेलवेकर के मुताबिक, मैं उस दिन नाइट इंचार्ज था। हमारे अधिकार क्षेत्र मेें एक रेस्टोरेंट में कुछ समस्या थी। हम वहां पहुंचे और इसे सुलझा दिया। हम लगभग रात 2.30 बजे निकल रहे थे और तभी वहां एक महिला टैक्सी से उतरी और उसे रेस्टोरेंट में नहीं जाने दिया तो हंगामा करने लगी। वह बहुत नशे में थी। गालियां दे रही थी और यही नहीं गुस्से में उसने बीयर की खाली बोतल भी तोड़ दी थी।' उन्होंने आगे कहा 'शिकायत के बाद, हम उसे और उसके दोस्त को एमआईडीसी पुलिस स्टेशनल ले और और मैं गश्त के लिए चला गया।'
पुलिस स्टेशन में मौजूद अधिकारियों के मुताबिक वह महिला ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी लेकिन वह अपने साथ पुलिस स्टेशन बीयर की बोतल ले आई। मना करने के बावजूद वह पीती रही और पुलिस अधिकारियों का मजाक उड़ाती रही।
पुलिसवालों की वह एक नहीं सुन रही थी। वह कह रही थी 'ओ मैडमजी, सुनीता यादव। हरियाणा की हूं मैं।'
पहले मजाक उड़ाया
पुलिस स्टेशन में मौजूद एक अधिकारी ने बताया 'शुरू में, उसने पुलिस का मजाक उड़ाया और उसके बाद धमकाते हुए कहा कि वह हरियाणा से है और सुबह तक हमें देख लेने का कह रही थी। बाद में उसने रोना शुरू कर दिया और कहा कि वह एक अनाथ है। नशे में उसने कई बातें कहीं। महिला पुलिस अधिकारियों ने उसे शांत करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद हमने सुबह तक उसे थाने में ही रखने का फैसला किया।'
एक अन्य अधिकारी ने बताता 'वह हमें धमका रही थी और बीयर पीते हुए कह रही थी कि मेरे अच्छे कॉन्टेक्ट्स हैं। यह अजीब था। मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा था।'
फिर माफी मांगी
एक पुलिस अफसर के मुताबिक सुबह 7 बजे करीब सुनीता यादव का नशा कुछ उतरा। उसने माफी मांगी और यही नहीं पुलिसवालों के पैर पकड़ने लगी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती थी लेकिन उन्होंने केवल फाइन लिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। सहायक पुलिस निरीक्षण तेलवेकर ने कहा ' वह बार-बार अपने स्टेटमेंट बदल रही थी। पहले कहा कि वह मॉडलिंग में थी। कुछ घंटे बाद कहा कि वह मीडिया से है।'
घटना की पुष्टि करते हुए एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजाराम ने कहा 'हमने बॉम्बे पुलिस एक्ट के सेक्शन 112 के तहत उससे व उसके दोस्त से 1200 रूपये फाइन लेकर छोड़ा।'