भोपाल। इन दिनों ग्वालियर की एक भाजपा नेत्री की फर्जी फेसबुक आईडी खासी चर्चा में हैं। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर्चना सिंह से संबंधित कुछ ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट इस फर्जी आईडी पर अपलोड की गईं कि उनका व्यक्तिगत जीवन भी प्रभावित हो गया। उन्होंने आईटी सेल को इसकी शिकायत की है।
श्रीमती सिंह को प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों का करीबी माना जाता है। वो पहले से ही फेसबुक पर एक्टिव हैं परंतु उनके फेसबुक फ्रेंड्स को अचानक उनके ही नाम की दूसरी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आने लगीं। एक मित्र ने इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट भी कर लिया। देखा तो इस फर्जी वॉल पर अर्चना सिंह के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट थी। मित्र ने इसकी जानकारी अर्चना सिंह को दी। अर्चना ने आईटी सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वो आपत्तिजनक पोस्ट तो हटा दी गई लेकिन आईडी अभी भी एक्टिव है। अर्चना सिंह को डर को कहीं फिर से कोई बवाल ना मच जाए।