ग्वालियर। मोदी सरकार के मंत्री एवं मप्र में भाजपा के दिग्गज नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने चमचमाते बस स्टेण्ड पर झाडू लगाई। फोटो खिंचे और चले गए। उन्होंने बस स्टेण्ड का वो हिस्सा देखा तक नहीं जहां वर्षों से कचरा जमा हुआ है। खुद सफाई करना तो बहुत बड़ी बात, उन्होंने सफाई के निर्देश तक नहीं दिए।
तोमर यहां सफाई पखवाड़े का शुभारंभ करने आए थे, जिसके कारण नगर निगम ने एक दिन पहले ही पूरे बस स्टैंड को साफ कर दिया था। शुक्रवार को जब तोमर बस स्टैंड पहुंचे तो वहां का ज्यादातर हिस्सा साफ मिला। चूंकि कार्यक्रम की औपचारिकता तो पूरी करनी थी, जिसके लिए नई झाड़ुओं के साथ मंत्री व भाजपा नेताओं ने सफाई करना शुरू कर दी। खनन मंत्री तोमर के साथ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह और स्थानीय विधायक जयभान सिंह पवैया भी थे।
साफ स्थान पर चूना फैलाया फिर साफ किया और फोटो खिंचाए
मंत्री के कार्यक्रम के चलते नगर निगम ने एक दिन पहले ही बस स्टैंड को चमका दिया था, जिसके कारण जब नरेन्द्र सिंह तोमर झाड़ने पहुंचे तो वहां पर कचरा गायब मिला। इसके चलते कुछ कर्मचारियों ने साफ स्थान पर चूना फैला दिया, जिसे मंत्रियों ने झाड़ू से साफ किया और फोटो खिंचवाकर चल दिए।