भोपाल। शहर की यात्री बसों में चलने वाले जेबकतरों ने इस बार एक इंजीनियरिंग छात्र पर जानलेवा हमला किया है। कसूर सिर्फ इतना था कि जेब कटते ही उसने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इतने पर ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भी बदमाश नहीं माने और हाथ में चाकू लेकर छात्रों को दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ाने लगे। इसके बाद भी जहांगीराबाद पुलिस ने केवल मारपीट का मामला दर्ज किया है।
मूलत: बिहार निवासी 20 वर्षीय नीतेश कुमार यहां सिद्धार्थ नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह भोजपुर रोड स्थित भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में बीई तृतीय वर्ष का छात्र है। सोमवार दोपहर वह अपने साथियों मोहम्मद शादाब, करुणेश, शमशाद और नसीम के साथ ऑटो से पुल बोगदा पहुंचा।
शादाब के मुताबिक यहां से पांचों छात्र कॉलेज जाने के लिए फीडर बस में सवार हो रहे थे। तभी पीछे से एक जेबकतरे ने नीतेश का पर्स चुरा लिया। छात्रों ने उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रों और बदमाश में झूमाझटकी होने लगी। इस पर आरोपी ने चाकू से नीतेश पर हमला कर दिया। चाकू उसकी पीठ में लगा। इसी बीच बदमाश के बाकी साथी भी वहां आ गए और छात्रों के साथ मारपीट करने लगे। छात्र डरकर भागे तो बदमाशों ने हाथ में चाकू लेकर उन्हें करीब सौ मीटर तक दौड़ाया।
नीतेश की पीठ पर 13 सेमी का घाव
शादाब के मुताबिक हमले में नीतेश की पीठ पर करीब 13 सेमी का घाव हुआ है। बदमाशों से बचने के बाद चारों छात्र नीतेश को ऑटो से लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने शमशाद की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारदार हथियार से हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।