कर्मचारी आंदोलन: ग्वालियर-चंबल संभाग की मीटिंग भोपाल में

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेष भर के कर्मचारी 30 सितम्बर को एक दिवस का सामूहिक अवकाश लेंगे। महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि आंदोलन की समीक्षा के लिये आज 27 सितम्बर रविवार को दतिया जिले में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने सम्बोधित किया तथा आंदोलन की तैयारी की समीक्षा कीे। बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

अरूण द्विवेदी ने कहा कि  स्वास्थ्य कर्मचारियों, जल एवं दूध प्रदाय तथा विघुत विभाग में कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारियों सामुहिक अवकाष पर नही रहेंगे। इन विभागों के केवल लिपिकीय कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश के आवेदन पत्र भरवाये जा रहे है।

महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अधिकतर जिलों तथा प्रदेष के अन्य जिलों में लगभग 70 प्रतिषत कर्मचारियों ने अवकाश आवेदन पत्र भर दिये है।
राजधानी भोपाल में भी कर्मचारियों से आंदोलन का समर्थन प्राप्त करने के लिये  कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही है तथा अवकाष आवेदन पत्र भरवाये जा रहे है। सोमवार को भी राजधानी के अनेक कार्यालयों मंें गैट मिटिंग रखी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!