उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पॉश इलाके जाखन में एक पॉलिटेक्नीक के स्टूडेंट नीरज कुमार की लाश मिली है। हत्यारे ने नीरज की लाश के खून से दीवार पर लिखा है कि 'मेरी बहन के साथ इसने रेप किया था'
नीरज अपने गुरु की कोठी में रहता था। घर के मालिक जब किसी काम से देहरादून से बाहर गए थे तो बड़ी बेहरमी से नीरज की हत्या कर दी गई। इसके शव पर धारदार हथियारों के निशान मिले और इसकी दोनों आंखें भी निकाल ली गईं।
नीरज यूपी के मुरादाबाद का रहनेवाला था पुलिस को शक है किसी करीबी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। सबसे अहम बात ये है कि 27 साल के नीरज कुमार की दोनों आंखें निकालने के बाद हत्यारे ने दीवार पर खून से लिखा, ''मेरी बहन के साथ इसने रेप किया था''