भोपाल। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने 2 महिला विधायकों एवं नापतौल अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई। विवाद इतना बड़ा कि बात डीजीपी तक जा पहुंची। अब दोनों पक्ष आमने सामने हैं। स्थिति गर्मा सकती है।
दरअसल बुधवार को ऑटो में सवार दोनों महिला विधायक मीटिंग में जा रहीं थीं, तभी पुलिस कंट्रोल रूम के सामने के चौराहे पर मीटर चैक कर रहे नापतौल विभाग के कर्मचारी ने लाल बत्ती पर ऑटो रोकने का प्रयास किया।
विधायक ने चैकिंग स्टाफ को नजरअंदाज कर ऑटो को आगे बढ़वा दिया। जिस पर नापतौल विभाग का कर्मचारी ऑटो में लटक गया। इस वजह से सामने से आ रही बस से ऑटो की टक्कर होते होते बची।
विधायक और उनके साथ चल रहे सहायक ने उस कर्मचारी को पकड़ लिया और सड़क पर जमकर विवाद होने लगा। विधायकों के सहायक ने नापतौल विभाग के कर्मचारी के साथ झूमाझटकी की। विधायकों का कहना था कि जिस तरह से ऑटो रोकने का प्रयास किया गया उससे कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
दोनों महिला विधायकों ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से भी की है। वहीं नापतौल विभाग के अधिकारी का कहना है कि वे भी इसकी शिकायत अपने अधिकारियों से करेंगे।