ईद के दिन भी खुलेंगे स्कूल, नहीं दी छुट्टी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने इस बार ईद-उल-अजहा के अवसर पर स्कूलों का अवकाश घोषित नहीं किया है। इस दिन रोज की तरह स्कूल लगेंगे।

सरकार के इस फैसले से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के मुस्लिम कॉलेज, टीचर्स और कर्मचारियों के लिए ईद( ईद-उल-अजहा) की छुट्‌टी पर पानी फिर गया है। जिसके चलते मुस्लिम संगठन भी नाराज हो गए हैं। कुछ संगठन तो सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में शरण लेने की बात कह रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ईद के दिन यानी 25 सितम्बर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन है। इसी मौके पर राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों में सामूहिक रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रही है। सरकार ने इस बाबत सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।

जमात-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय सचिव सलीम इंजिनियर का कहना है कि यह मुस्लिम कर्मचारियों के मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। ईद-उल-जुहा मुस्लिमों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, और यह आयोजन लोगों को उनका त्यौहार मनाने से रोक रहा है। हालांकि उनका कहना है कि यह स्वैच्छिक है, लेकिन सर्कुलर में स्पष्ट लिखा हुआ है कि किसी को भी छुट्टी न दी जाए. हम इस मामले को वे कोर्ट में लेकर जाएंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!