भाजपा ने शत्रुघ्न सिन्हा से मुंह फेरा

नईदिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार इस फेहरिस्त में पार्टी के कुल 40 दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लिस्ट में 40 नेताओं की फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, अनंत कुमार और धर्मेन्द्र प्रधान का नाम है.

अडवाणी, जोशी, शत्रुघन का लिस्ट से नाम गायब
पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम शामिल नहीं है। बिहार में लोकसभा या विधानसभा के चुनाव में ये पहली बार है जब आडवाणी, जोशी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। वहीं, पटना साहिब से पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से भी पार्टी ने मुंह फेर लिया है। कैंपेनर्स की लिस्ट में शॉटगन का भी नाम नहीं है।

कयास लगाए जा रहे हैं आडवाणी और जोशी के नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए पहले ही साइडलाइन कर चुकी बीजेपी ने अब शत्रुघ्न सिन्हा को भी सबक सिखाने की ठान ली है। इंदिरा गांधी को स्टार प्रधानमंत्री कहना और नीतीश कुमार को सुशासन बाबू की उपाधि देना सिन्हा के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुका है।

इसके अलावा पीएम मोदी के डीएनए वाले बयान पर भी टिप्पणी करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहारी अस्मिता पर चोट ना करने की नसीहत दी थी। वहीं हाल ही में कांग्रेस के हवाबाजी वाले बयान पर पीएम मोदी के हवालाबाजी बयान को भी शत्रुघ्न सिन्हा ने जुमलेबाजी करार दिया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });