रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। मोहनगढ कस्बा मे बीती रात मे अज्ञात लोगों ने एक फल कबाड का व्यवसाय करने बाले कबाडी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। खून से लहूलुहान अवस्था मे घायल को परिजन जिला चिकित्सालय पहुॅचे जहाॅ डयूटी पर तैनात डाॅक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार। कस्बा मोहनगढ निबासी मजीद खाॅन पुत्र काले खाॅन 60 वर्ष फल कबाडे का कारोबार करता था। और हमेशा की तरह बीती रात्रि मे मोहनगढ कस्बा मे स्थित अपनी दुकान के सामने हाथ ठेला पर विस्तर लगाकर सो रहा था। देर रात्रि करीब दो बजे के लगभग अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
परिजन घायल अवस्था मे उसे जिला चिकित्सालय इलाज हेतू ले गये जहाॅ डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मोहनगढ पुलिस ने अज्ञात हत्यारो के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर पतारसी शुरु कर दी।