मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के एक दलित कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ ही फोटोग्राफर भी था।
मामला जिले के पोरसा कस्बे की है। यहां अंगद सखवार रविवार रात को अपना फोटो स्टूडियो बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अंगद को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल अंगद को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने अंगद को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अंगद का परिवार बेहद खौफजदा है। परिवार को आशंका सता रही है कि इस तरह का हमला उन पर दोबारा हो सकता है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में उन्होंने किसी से दुश्मनी होने की बात नहीं कही है। परिजनों ने अब तक किसी पर शक भी जाहिर नहीं किया है।
वहीं अंगद के बसपा से जुड़े होने की वजह से मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। बसपा नेताओं ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर एएसपी रघुवंश सिंह को ज्ञापन सौंपा। एएसपी ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।