शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 11 ठिकानों पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब सीएम की बेटी की शादी हो रही थी। सीबीआई ने विदाई तक का इंतजार नहीं किया। श्री सिंह पर 6 करोड़ रुपए की काली कमाई का आरोप है। सीबीआई इस मामले में उनकी पत्नी पत्नी प्रतिभा सिंह, बेटे विक्रमादित्य सिंह और बेटी अपराजिता सिंह के खिलाफ भी जांच कर रही है।
यह है मामला:
वीरभद्र सिंह पर यूपीए सरकार में स्टील मंत्री रहते हुए 6 करोड़ 10 लाख की अघोषित संपत्ति जुटाने का आरोप है। आरोप है कि वीरभद्र सिंह ने खुद के और परिवार के नाम पर 6 करोड़ 10 लाख रुपए LIC में निवेश किए थे। जिसकी पहले आयकर विभाग ने जांच की थी, बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई।