नंदकुमार सिंह के खिलाफ FIR के लिए आवेदन

झाबुआ। पेटलावद ब्लास्ट में राजनीति चरम पर पहुंच गई है। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान पर केस दर्ज कराने के लिए पुलिस कोतवाली में आवेदन दिया। 

दरअसल, सोमवार को चाैहान ने आरोप लगाया था कि पेटलावद ब्लास्ट के आरोपी राजेंद्र कांसवा के विक्रांत से संबंध है। हालांकि भूरिया ने तत्काल इसका खंडन कर दिया था। समर्थकों सहित कोतवाली पहुंचे डॉ. विक्रांत ने पुलिस को सौंपे आवेदन में बताया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है। जिससे मेरी और मेरे पिता कांतिलाल भूरिया की स्वच्छ राजनीतिक छवि को क्षति पहुंची है। परिवार को मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ी है जबकि मेरा आरोपी राजेंद्र शांतिलाल कांसवा से कोई संबंध नहीं है। मेरा नाम बदनाम करने की साजिश रची गई है। 

झाबुआ कोतवाली में डाॅ. भूरिया समर्थकों सहित पहुंचे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर केस दर्ज करने की मांग की। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });