पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ पुलिस ने एफआर्इआर दर्ज की है। सुशील पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताआें को लैपटाॅप, रंगीन टेलीविजन आैर धोती-साड़ी देने का वादा किया था। भाजपा के नेताआें ने इस एफआर्इआर का विरोध किया है आैर निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले को देखने को कहा है।
कैमूर जिले की एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सुशील मोदी के खिलाफ भबुआ थाने में एफआर्इआर दर्ज की गर्इ है। उन पर मतदाताआें को लालच देने का आारोप है। मोदी ने अपनी रैली के दौरान मतदाताआें को लैपटाॅप, रंगीन टेलीविजन आैर धोती-साड़ी देने का वादा किया था।
सुशील मोदी ने भबुआ की चुनावी रैली में भाजपा उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय के पक्ष में ये रैली की थी। एसपी कौर ने बताया कि ये मामला रैली के वीडियो फुटेज के आधार पर दर्ज किया है।
इस कार्रवार्इ के बाद मोदी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि मैने पार्टी के विजन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर 50 हजार बच्चों को लैपटाॅप, रंगीन टेलीविजन आैर धोती-साड़ी उपलब्ध कराने का वादा किया था। हर पार्टी अपने मतदाताआें को बताती है कि वो चुनाव के बाद क्या करने का इरादा रखती है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हमने एफआर्इआर का विरोध करते हुए निर्वाचन आयोग से इस मामले को देखने को कहा है।